
रानीगंज/ मिहिर बाग जिम्नेशियम के तत्ववाधान में चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन के प्रथम दिन शुक्रवार को आल शिल्पांचल योगा चैंपियनशिप” का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित के माध्यम से किया गया।
अतिथि योग की इंटरनेशनल चैंपियन तानिया चटर्जी एवं सोमा हालदार ने कहा कि
योगा के विभिन्न आसनों और तकनीकों में महारत हासिल करने वाले प्रतिभागी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन इस समारोह में कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योगा को बढ़ावा देना और योगा के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। विशिष्ट अतिथि आशीष दत्ता ने कहा कि

योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में
आसन प्रतियोगिता,
प्राणायाम प्रतियोगिता,
. ध्यान प्रतियोगिता,
. योग संयम प्रतियोगिता,
योग ज्ञान प्रतियोगिता की अद्भुत प्रस्तुति की गई।
आयोजक मिहिर बाग ने कहा कि
इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में प्रतिभागीयो ने भाग लिए हैं। संचालन इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा मिसाको बाग ने किया एवं कहां की प्रतियोगी भारत के विभिन्न राज्यों से आए हैं । 6 जनवरी को कार्यक्रम का समापन होगा। नेशनल फुल कांटेक्ट कराटे टूर्नामेंट एवं शिल्पपांचाल बॉडीबिल्डिंग एंड डेडलिफ्ट कंपटीशन 2025 का भव्य आयोजन कराटे स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। संस्था के अध्यक्ष टूर्नामेंट कमेटी के डॉक्टर एस के बसु, वाइस प्रेसिडेंट आयुष जायसवाल, वर्किंग प्रेसिडेंट आशीष दत्त, सलाहकार जगन्नाथ राय कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दे रहे हैं। टूर्नामेंट के सचिव मिहिर बाग ने बताया कि चार दिनों के इस कार्यक्रम में विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, ईएनटी चिकित्सक अनिर्बान घोष, सुरक्षा के अध्यक्ष एवं पत्रकार सरदार दलजीत सिंह वाधवा, रानीगंज बोरो चैयरमेन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकास दत्ता, पार्षद रणजीत सिंह, समाजसेवी ओमप्रकाश बाजोरिया, देवेंद्र नाथ साव , प्रदीप कुमार नंदी उपस्थित रहेंगे।
