
कोलकाता । भागवताचार्य पण्डित दामोदर प्रसाद शर्मा (मंटू) ने माथुरवैश्य भवन में श्रीमद्भागवत कथा में गोवर्द्धन पूजा, उद्धव चरित्र एवम् कृष्ण की बाल लीला सुना कर श्रद्धालु भक्तों को भाव विभोर किया । व्यास पीठ से पण्डित दामोदर प्रसाद शर्मा ने श्रीकृष्ण रास लीला के प्रसंग में कहा कृष्ण की बाल लीला माता यशोदा के वात्सल्य, स्नेह तथा गोपियों के प्रेम का संदेश देती है । कृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन सुनकर गोपियां मोहित हो जाती थी । मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो… भक्ति भजनों की प्रस्तुति के साथ पण्डित दामोदर प्रसाद शर्मा ने कहा अपने अवतरण के दौरान भगवान श्रीकृष्ण अपने दिव्य स्वरूप, लीला से भक्तों को मर्यादित, आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं । श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी….. भक्तिमय वातावरण में समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता, अंकित गुप्ता (कपूरवाले), सतीश (सीताराम) गुप्ता, सुरेश – मंजू कौशल, प्रवीण (टिंकू) गुप्ता, राजीव कौशल, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, विनोद गुप्ता (बी आर), जगदीश लाल गुप्ता, राजेश गुप्ता (जी आर), अमित गुप्ता, राजेश गुप्ता (जगमग), प्रदीप बछरवार, राजेश (खन्ना) गुप्ता, विकास गुप्ता, अशोक – अंकित गुप्ता, हरिओम गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता (नारायण नारायण) एवम् श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया ।

