बनारस बार एसोसिएशन चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान,मतगणना रविवार को

वाराणसी कचहरी

74.49 प्रतिशत अधिवक्ता मतदाताओं ने की हिस्सेदारी,सात पदों पर 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

वाराणसी,20 दिसम्बर । बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को गहमागहमी और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। बार के सभागार में 65 बूथों पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कुल 3998 अधिवक्ता सदस्यों ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की ओर से जारी सीओपी कार्ड या प्रमाण पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में 5367 मतदाताओं को मत देना था। इसी के साथ सात पदों पर चुनावी जंग में उतरे 31 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में बंद हो गया।

मतगणना 22 दिसंबर रविवार को होगी और इसी दिन परिणाम भी देर शाम तक घोषित हो जाएगा। पूरी मतदान की प्रकिया एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद की देखरेख में हुई।

इसमें वरिष्ठ समिति सदस्य क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा गुड्डू, संरक्षक सौरभ श्रीवास्तव, पर्वेक्षक राधेश्याम चौबे, राजेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, तारकनाथ गांगुली, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अजय बरनवाल, अमित कुमार मालवीय, धर्मेंद्र कुमार पटेल, अशोक यादव, जयश्री पाठक, पिंकी कुमारी, मनोज कुमार जायसवाल, शाहनवाज अहमद, अजय कुमार सिंह ने पूरा सहयोग दिया। मतदान के लिए एसोसिएशन सभागार और बाहर बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस अफसर मतदान के समय तक लगातार गश्त करते रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?