रानीगंज/ लायंस क्लब रानीगंज की तरफ से 66वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं ऑपरेशन का आयोजन होगा उक्त बातें रानीगंज लायंस मक्खन लाल झुनझुनवाला मेमोरियल आई हॉस्पिटल के सभापति मनजीत सिंह ने बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच 1 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक आयोजित होगा मरीज का लेंस के साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन होगा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल क्युम, डॉक्टर शिवाजी सरकार ,डॉक्टर चित्रांशु समानतो ,एवं डॉक्टर उत्पल पाल के द्वारा मरीजों के नेत्र के ऑपरेशन होंगे बतलाया कि यह चार चिकित्सा नेत्र रोग के जाने-माने चिकित्सक है। उन्होंने बताया कि रानीगंज र्लायंस क्लब के अस्पताल में विगत 40 वर्षों से जरूरतमंद मरीजों के नेत्र के निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए निरंतर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जितने भी लोग आंखों के ऑपरेशन के लिए हमारे कैंप में आएंगे सभी का ऑपरेशन लायंस क्लब के अस्पताल में सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा उनका ऑपरेशन प्रतिदिन अस्पताल में आयोजित किया जाएगा पूरे दिसंबर महीने की अंतिम तक प्रतिदिन मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन होगा लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश साव ने कहा कि लायंस आई हॉस्पिटल में फेको सर्जरी ,मैन्युअल फेको सर्जरी ,माइक्रो सर्जरी, ग्लूकोमा ,डीसीआर बायोमैट्री या लेजर कैप्सूल एटॉमिक फंड्स फोटोग्राफी, आयल माइक्रोस्कोपिक जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध है प्रत्येक महीने की 1 तारीख से लेकर 5 तारीख तक गरीबों के लिए बिना मूल्य लेंस के साथ नेत्र ऑपरेशन की सुविधा है रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर सोमनाथ दत्त प्रसाद के द्वारा रेटीना क्लिनिक में ऑपरेशन किया जाता है इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व जिला पाल डॉ अब्दुल कयूम, संजय क्याल, सुनील गनेरी वाला, विमल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
