बराकर । श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस से कांग्रेस कर्मियों ने चलो एक कंबल एक गरीब को अभियान की शुरुआत किया । इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को पूरे क्षेत्र में भारत की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिवस मनाया गया । इसी क्रम में बराकर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधी की मूर्ति पर कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष रवि यादव अपने सहयोगियों के साथ बीते देर शाम पहुंचे तथा सर्वप्रथम उन्होंने इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और इसके बाद चलो एक कंबल एक गरीब को अभियान की शुरुआत की । इस संबंध में श्री यादव ने बताया कि इस ठंड की मौसम में जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से यह अभियान आरंभ किया गया है । क्योंकि कई ऐसे परिवार हैं जो ठंड के मौसम में जरूरत के हिसाब से गर्म कपड़े खरीद नहीं पाते हैं । वैसे जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम से बचाने के उद्देश्य से इस कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । यह कंबल वितरण कुल्टी और आसपास के क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा । इस अभियान का दूसरा उद्देश्य सामाजिक जागरूकता फैलाना भी है । ताकि समाज को यह संदेश मिले की छोटी-छोटी मदद से कई जरूरतमंद लोगों की बड़ी-बड़ी मुश्किलों को हल किया जा सकता है । सभी लोग अपनी कमाई से थोड़ा सा हिस्सा निकालकर इस अभियान में योगदान कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद को आने वाले भीषण ठंड से बचने हेतु कंबल प्रदान करके उनके चेहरों पर एक अनोखी खुशी लाना है । इस अवसर पर उन्होंने कई जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । इस अवसर पर उनके साथ कई सहयोगी मौजूद थे ।