पानागढ़ में गुरु नानक देव जी के 555 वें जयंती पर निकला नगर कीर्तन और शोभायात्रा

दुर्गापुर। दुर्गापुर के पानागढ़ बाजार में गुरुवार को गुरु नानक देव जी के 555 वें जन्म जयंती प्रकाशोत्सव के मद्देनजर पानागढ़ गुरुद्वारा प्रांगण से नगर कीर्तन और एक विशाल शोभायात्रा निकाला गया. उक्त शोभायात्रा ने समूचे पानागढ़ बाजार का परिक्रमा किया. इसके बाद शोभा यात्रा पानागढ़ गुरुद्वारा पहुंची. पानागढ़ में निकली शोभायात्रा को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जगह जगह व्यापक रूप में देखी गई. शोभा यात्रा की शोभा अपने आप में शोभायमान थी. मुख्य रूप से गुरुनानक देव जी के जन्म जयंती के मद्देनजर एक दिन पूर्व ही पानागढ़ गुरुनानक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा यह नगर कीर्तन और शोभा यात्रा निकाला गया.
पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार गुरु नानक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुवार को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाश उत्सव पर पानागढ़ बाज़ार में एक विशाल नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाला गया. इस दौरान सिख संप्रदाय के लोगों ने सफेद व गेरुवा परिधानों में नगर कीर्तन में भाग लिया. नगर कीर्तन के दौरान शालीनता तथा अनुशासन को कायम रखते हुए शोभायात्रा निकाली गई .मौके पर सिख संप्रदाय की महिलाओं ने सड़क पर झाडू लगाया. इस दौरान नगर कीर्तन की शोभा देखने योग्य थी. नन्हे-मुन्ने बच्चे हाथों में तलवार तथा अस्त्र शस्त्र लेकर नगर कीर्तन में चल रहे थे .शोभा यात्रा में इस वर्ष भी पंच प्यारे, पाँच निशानची आदि नगर कीर्तन में चल रहे थे. इसके साथ चार शहजादे समेत 40 मुक्ता बने नन्हे बच्चे नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे. इन बच्चों को लेकर झांकियां निकाली गई. इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब को बड़े ही पवित्र रूप से वाहन पर फूलों से सजे सुसज्जित गद्दे पर रखकर नगर कीर्तन में घुमाया गया. सिख संप्रदाय की महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई शोभायात्रा में चल रही थी. इस दौरान नन्हे-मुन्हे बच्चे तथा बच्चियां हाथों में बैनर लिए शोभायात्रा में चल रहे थे .बैनरों पर गुरु नानक देव जी के श्लोक तथा दोहे लिखे हुए थे.शोभायात्रा को लेकर कांकसा थाना पुलिस कांकसा ट्रैफिक गार्ड पुलिस आदि के जवान और ऑफिसर भी मौजूद थे.नगर कीर्तन में बैंड बाजा आदि गाजे बाजे बजते हुए जा रहे थे .बुजुर्ग महिलाएं तथा पुरुष वाहनों पर सवार थे. छोटे बच्चे भी वाहनों पर सवार होकर नगर कीर्तन का आनन्द उठा रहे थे . शोभायात्रा गुरुद्वारा प्रांगण से निकलकर पहले LIC ऑफिस तक गई .रास्ते मे जगह जगह समाज सेवियों ,संस्थाओं द्वारा नगर कीर्तन में चल रहे लोगों को नास्ता व पानी की व्यवस्था की थी इनके अलावे रनडीहा मोड़ विश्वकर्मा मंदिर आदि स्थानों पर भी लोगों शोभायात्रा के लोगों को नाश्ता पानी कराया. नगर कीर्तन परिक्रमा करते हुए बाजार होते हुए रनडिया मोड, विश्वकर्मा मंदिर पानागढ़ क्लब पहुंची .यहां से शोभायात्रा पुनः गुरुद्वारा लौट आया. पाठ के बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों को लंगर कराया गया .बताया जाता है कि शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार हरबंस सिंह, हरजीत सिंह निक्की समेत कमेटी के अन्य सदस्यगण की उपस्थित थे.इस बार नगर कीर्तन में पंजाब से आई गदका दल पहुंची हुई थी उक्त दल के युवाओं ने एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?