कोलकाता, ८ नवंबर , छठ महापर्व के सुभावसर पर बाबूघाट स्थित श्री श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सुप्रसिद्ध सामाजिक सेवा संस्था सोसाइटी बेनिफिट सर्किल ने निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर ७ नवंबर २०२४, प्रातः १०:०० बजे प्रारंभ हुआ जो लगातार ८ नवंबर २०२४ के दोपहर तक अनवरत कार्यरत रहेगा। छठ पूजा के महापर्व पर लाखों दर्शनार्थी मां गंगा के तट पर सुर्य भगवान् की पूजा अर्चना करते हैं एवं मां गंगा के पावन जल में डुबकी लगाते हैं। यह शिविर इस अवसर पर काफी लाभदायक सिद्ध होता आया है। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर प्रभारी बिमल मुरारका, अनु मिश्र, अरुण झुनझुनवाला आदि ने पूर्ण योगदान दिया। साथ ही श्री श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर के पदाधिकारीगण अजय कुमार मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, पंडित बुधराज त्रिपाठी, मनीष परसरामका, राज कुमार जगनानी आदि ने संपूर्ण सहयोग दिया। इन सभी के संयुक्त प्रयास से ही यह चिकित्सा शिविर सफलता पूर्वक आयोजित हुई। यह सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।
