कोलकाता । हरियाणा समाज का परम्परागत दीपावली प्रीति मिलन एवम् हरियाणा स्थापना दिवस हरियाणा नागरिक संघ ने आयोजित किया । समाजसेवी रामचन्द्र बड़ोपलिया, पुरुषोत्तम बंसल, दीनदयाल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, बाबूलाल धनानिया, सत्यनारायण देवरालिया, सुभाष जैन एवम् हरियाणा समाज के प्रवासी नागरिकों ने परस्पर एक – दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी । सभी वक्ताओं ने समाज के सदस्यों के जीवन में सुख – शान्ति की मंगलकामना की । उन्होंने कहा हरियाणा प्रवासी नागरिकों ने कोलकाता में उद्योग – व्यापार में निरन्तर प्रगति करते हुए शिक्षा – चिकित्सा, परोपकार, समाज सेवा के क्षेत्र में सुनाम, विशिष्ट स्थान कायम किया है । दीपावली पर देवी लक्ष्मी की पूजा से देवी की कृपा सदैव हरियाणा के निवासियों, प्रवासियों पर बनी रहती है । 1 नवम्बर 1966 हरियाणा का स्थापना दिवस है । कृषि, उद्योग – व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, आवास, यातायात – रेल, (रोड) एवम् सभी क्षेत्रों में हरियाणा ने विकास किया है । सुरगां से भी प्यारी लागे, धरती या हरियाणे की… गीत की प्रस्तुति से अजय धोणा, अशोक गुप्ता, विक्की हेतमपुरिया ने सभी को भाव – विभोर किया । कार्यक्रम का संचालन गोरधन निगानिया ने किया । देवराज रावलवासिया, प्रह्लाद धनानिया रमेश गोयल, घनश्याम बुवानीवाला, शंकरलाल कारीवाल, मोहनलाल गोयल, दीनदयाल धनानिया, विजय निगानिया, रामस्वरूप अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, विकास गोयल, विजय खोरडिया, रामभज बंसल, गणेश धनानिया एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।