
सीतारामपुर – सीतारामपुर जोहरगढ़ के समीप गुरु गोपी राम अस्पताल प्रांगण में श्रीमद् भागवत पाठ का आयोजन सहित पूजा अर्चना संतो द्वारा प्रवचन सहित कमबल वाले बाबा द्वारा विकलांगों का इलाज़ किया जा रहा हैं।
आयोजक श्री संतोष भाई जी ने कहा कि यह भक्ती कार्यक्रम विगत गुरु पूर्णिम से प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि संतों द्वारा चतुर्थ महा व्रत किया जाता रहा हैं । सदियों से संतो द्वारा या व्रत किया जाता आ रहा है संतो द्वारा चतुर्थी मां का यह व्रत 17 अक्टूबर एकादशी को जब भगवान श्री नरायण जागते हैं इसके उपलक्ष्य में एक महायज्ञ का आयोजन सदियों से होता आ रहा है। अस्पताल प्रांगण में चतुर्थ महा व्रत का आयोजन किया गया हैं संतो द्वारा भगवान की उपासना की गई और एकादशी के उपलक्ष में एक विशाल शोभा और कलश यात्रा निकाली गई जो की पूजा स्थल प्रांगण में पहुंची जहां गंगा पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रितांडी स्वामी जी महाराज द्वारा भागवत पाठ प्रत्येक दिन किया जा रहा है जिसमें प्रवचन के साथ स्वामी जी कहते हैं कि
संत महा पुरुष जितने भी है इन चार महीनों का तप करते हैं और यह इसलिए करते हैं क्योंकि यज्ञ साक्षात् विष्णु साक्षात् भगवान है क्योंकि यज्ञ होगा तो विष्टि होगा तो अन्न हो गा अन्न हो गा तब मनुष्य होंगे इसलिए एक यज्ञ जरूरी हैं। वहीं राजस्थान से आए कंबल वाले बाबा द्वार विकलांगों का इलाज भी किया जा रहा है। साथी हवन प्रवचन का आयोजन भी प्रत्येक दिन संतो द्वारा की जा रही है।
फोटो
