
लताकुमारी

चार्टर्ड अकाउंटेंट रूबी गढ़वाल
रानीगंज/ करवा चौथ के अवसर पर रानीगंज के गुप्ता भवन में करवा चौथ की कथा सुनने के लिए विवाहित महिलाएं एकत्र हुई जहां कविता गुप्ता द्वारा करवा चौथ की कथा एवं महत्व महिलाओं को सुनाया गया। कविता गुप्ता ने बतलाया कि महिलाएं अपने पति के दीर्घायु और सुख समृद्धि के लिए संकल्पित होती है यह व्रत न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि यह पति-पत्नी के बीच के अटूट प्रेम और निष्ठा का प्रतीक भी है इस व्रत में भगवान शिव, शंकर माता, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्र देवता की पूजा अर्चना करने का विधान है। इस मौके पर महिलाओं ने हाथों में मेहंदी सजाई एवं लाल साड़ी एवं रंग बिरंगी चूड़ियां हाथों में पहन कर व्रत किया एवं करवा चौथ की कथा सुनी। लता कुमारी ने बतलाया कि रात्रि में जब पूर्ण चंद्रोदय हो जाए तब चंद्रमा को छलनी से देखकर अर्ध्य देकर आरती उतारे और अपने पति का दर्शन करते हुए पूजा किया गया पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ा । महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट रूबी गढ़वाल ने कहा कि करवा चौथ प्रेम ,तपस्या, और समर्पण की पराकाष्ठा का पर्व है।
