
रानीगंज/लायंस क्लब की तरफ से दुर्गा पूजा त्यौहार के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को वस्त्र वितरण किए गए। इस मौके पर लाइंस क्लब महिला विंग की प्रमुख चैताली बसु,शशि कौर, रितु क्याल , मेघा कालोटिया, मनजीत सिंह सहित कई सदस्य गण उपस्थित थे। लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष शशि कौर ने बतलाया कि निरंतर हम लोग सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं पूजा त्यौहार के अवसर पर जरूरतमंदों को नए वस्त्र प्रदान करते हैं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास करते हैं कुछ पल उनके साथ बिताते हैं। इस मौके पर लायंस क्लब की तरफ से शिशु बागान दुर्गा पूजा कमेटी में वाटर हट का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को स्वच्छ मिनरल वाटर की व्यवस्था के लिए लायंस क्लब के स्वर्गीय भगवती प्रसाद क्याल की स्मृति में वाटर हट कैंप लगाया गया है।
