आसनसोल: कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा बुधवार को कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क के ईस्ट टाउन बाबू पाड़ा एवम सियालडंगाल स्थित कन्या गुरुकुल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री का जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे , चेयरमैन मंजीत सिंह, महासचिव रिंकू चौबे के साथ कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि देश की जानी मानी इंडियन महिला साइकलिस्ट प्रणति दास ने गांधी जी एवम शास्त्री जी के मूर्ति एवम चित्र पर माल्यार्पण किया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या गुरुकुल में गांधीवादी बरिष्ट समाजसेवी बीदवंती देवी के नेतृत्व में कन्या गुरुकुल की कन्याओं द्वारा पौधा रोपण के साथ स्वक्षता अभियान चलाया गया । उसके बाद कन्या गुरुकुल की छात्रा कुल्टी ईस्ट टाउन बाबू पाड़ा में स्वक्षता अभियान चलाकर महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित का देश के महान सपूतों को उनके जयंती पर याद किया ।
कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चो को खाद्य सामग्री के साथ बिस्कुट एवम चाकलेट के साथ वस्त्र प्रदान कर महापुरुसो की जयंती का पालन किया गया ।
इस अवसर पर प्रसून सरकार , चितरंजन बनर्जी , अमितोष उपाध्याय, समेत समाज के विशिष्ट लोग मौजूद थे ।