श्री अग्रसेन जयन्ती समारोह सम्पन्न

श्री अग्रसेन स्मृति भवन की ओर से भवन के सभागार में महराजा अग्रसेन जयन्ती समारोह धूम धाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्‌‌घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया ने किया। अग्रवाल समाज की भूमिका पर उन्होंने प्रकाश डाला। दी इंस्टिट्‌यूट आफ चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट्‌स ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष की रंजीत कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभायी। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में स्तुत्य अनदान के लिए समाजसेवी श्री महेश चन्द्र शाह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अधयक्षता भनन के अध्यक्ष ट्रस्टी श्री ओम प्रकाश हरलालका ने की। कार्यक्रम में अग्रवाल मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत और प्रोत्साहन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। भवन के मंत्री श्री प्रभुद‌याल अग्रवाल ने भवन के कार्यकलापों का निवारण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन भवन के सहायक मंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार चमरिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बालचन्द हरलालका, श्री सीताराम जालान, श्री रतन खरकिया , श्री ओमप्रकाश सईमा, श्री राजीब कुमार अग्रताल, श्री जुगल किशोर पोद्वार एवं अन्य सदस्यों की मुख्य भूमिका रही। भवन के न्यासीगण श्री अरुण चूड़ीवाल, श्री विश्वनाथ सेक्सरिमा एवं श्री ब्रह्मानंद आगवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के पहले प्राता एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन’ किया गया। यह श्री अग्रसेन जयन्ती शोभायात्रा हरियाणा भबन (गिरीश पार्क) से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करती हुई श्री अग्रसेन स्मृति भवन पहुंची। श्री दीनदयाल धनानिया, श्री धनश्याम सोभासरिया, श्री शंकरलाल कारीवाल, श्री बाबूलाल धनातिया, श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल आदि लोगों ने शोभायात्रा में विशेष भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?