
चिरकुंडा।चिरकुंडा दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में चिरकुंडा सब्जी बाजार मे महिलाओं की सामाजिक संगठन “प्रचेष्टा” द्वारा जरूरतमंद व गरीब 40 महिलाओं के बीच नए साड़ी का वितरण किया गया।मौके पर गोपा बनर्जी,अंजना मुखर्जी,डाॅ लीली पूर्वे,मोत्सी गोराई,रेखा सेन गुप्ता,मीनू मंडल,संगीता गांगुली,रिंकू घोष,सुनिता बनर्जी आदि थे।
