
जामुड़िया। जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत केंदा ग्राम पंचायत के न्यू केंदा कोलियरी के ईस्ट केंदा गोसाई बाबा मंदिर स्तिथ हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रति मंगलवार की भांति भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रति माह के आखरी मंगलवार को ईस्ट केंदा हनुमान मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजन अर्चना के अलावा हनुमानजी का भव्य श्रृंगार तथा मंगल आरती व प्रसाद वितरण किया जाता है।वही इसके एक वर्ष पूर्ति होने के उपल्क्ष में भक्ति अनुष्ठान का आयोजन किया गया।ईस्ट केंदा हनुमान मंदिर के मुख्य पुरोहित रवींद्रनाथ चौबे ने बताया की प्रति माह के आखरी मंगलवार को हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना तथा प्रसाद भोग का वितरण किया जाता है।वही इस कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ति के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सुसज्जित कर हनुमानजी का शृंगार कर मंगल आरती का आयोजन किया गया।इस दौरान पूजा अर्चना के साथ साथ प्रसाद वितरण किया गया जिसमे काफी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी।वही कार्यक्रम के आयोजन में समस्त ईस्ट केंदा निवासियों का संपूर्ण योगदान है।
