चित्तरंजन,24 .09.2024:चित्तरंजन रेल कारखाना (चिरेका ) के एरिया छः के Street no.1B(Water tank के आस पास), हिल कॉलोनी के Street no.11,11A,12 एवं 13; Base Road 1 एवं 2, एस.पी नार्थ, आर.साइट तथा नई अस्पताल कॉलोनी के आस पास अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर क़ानूनी तौर पर निर्मित अनाधिकृत 17 structures को आज 24.09.2024 को पूरी तरह से डेमोलिश किया गया। उक्त डेमोलिशन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
उपोरक्त जिन structures को आज डेमोलिश किया गया उनका निरीक्षण दिनांक 20.07.2024 और 22.07.2024 को किया गया तथा निरीक्षण के पश्चात मौखिक तौर पर उसी दिन उन अनाधिकृत structures में रहने वालों को सात दिनों के अंदर खाली करने के लिए कहा गया था।
पर्याप्त समय देने के बाद 21.08.2024 को Public Premises (Eviction of unauthorized occupants) Act 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया तथा 30.08.2024 को इसी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया। जिस में अतिक्रमणकारियों को 09.09.2024 तक अनाधिकृत अतिक्रमण को स्वतः हटाने का पर्याप्त समय दिया गया ।
19.09.2024 को Estate Officer द्वारा डेमोलिशन का आदेश जारी किया गया तथा इसका जानकारी 21.09.2024 को नोटिस जारी कर किया गया, जिस में 24.09.2024 तक अनाधिकृत अतिक्रमण को स्वतः हटाने का पर्याप्त समय दिया गया ।
परन्तु इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर प्रशासन द्वारा 24.09.2024 को इन 17 अनाधिकृत structures को डेमोलिश किया गया।
