
जामुड़िया। इनमोसा की ओर से सोमवार को खास केंदा स्तिथ ईसीएल सोनपुर बाजारी एरिया कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान इनमोसा के ईसीएल प्रांतीय सचिव डीके पांडे ने कहा की कोयला खदानों में सुरक्षा मापदंडों को कोल इंडिया नियम के अनुसार अनुपालित करना होगा जिससे खदानों में काम से काम दुर्घटनाएं घटित हो।उन्होंने कहा की सुरक्षा की कामी के कारण ही कोयला खदानों में ज्यादा से ज्यादा दुर्घटना हो रही है तथा मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ रही है।उन्होंने कहा की मजदूरों को चार्ज एलाउंस प्रति घंटा प्रति दिन के हिसाब से मुहैया कराना होगा।वही माइनिंग स्टाफ को कोल इंडिया के नियम के मुताबिक समय से पदोन्नति करनी होगी।उन्होंने कहा की समय से बिना किसी अड़चन के मजदूरों की पदोन्नति करनी होगी जिससे उन्हें किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होने पाए।वही जो मजदूर तीन वर्षो तक कोलियरी में काम कर चुका हो तथा डिप्लोमा की डिग्री है तो उन्हें अविलंब ओवरमैन का दर्जा प्रदान करना होगा।घेराव प्रदर्शन के दौरान सोनपुर बाजारी एरिया कार्यालय को बंद कर लगभग एक घंटा तक इनमोसा प्रतिनिधियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।वही विरोध प्रदर्शन के पश्चात मांगो का ज्ञापन सोनपुर बाजारी एरिया पर्सनल मैनेजर अबीर मुखर्जी को सौंपा गया जिन्होंने सभी मांगों पर विचार करने का अस्वशन दिया गया।वही विरोध प्रदर्शन के दौरान इनमोसा के सोनपुर बाजारी एरिया अधक्ष्य स्वरूप साधन घोष,सचिव सुब्रतो मुखर्जी,सुखेन चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
