
रानीगंज। माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) रानीगंज एरिया कमिटी की ओर से सोमवार को 17 सूत्री मांगों को लेकर रानीगंज बोरो कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया। माकपा ने रानीगंज की जर्जर सड़कों की हालत पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन अब तक सड़कों की मरम्मत का कोई काम शुरू नहीं हुआ है। ज्ञापन में विधवा पेंशन,लक्ष्मी भंडार योजना, सड़कों की मरम्मत,स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और ट्रेन सफाई जैसे कई मुद्दों को उठाया गया। माकपा का आरोप है कि प्रशासन को कई बार सूचित करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।
इस संदर्भ में रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल सहज़ादा अंसारी ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर पास हो चुका है, लेकिन हर बार काम शुरू करने से पहले प्राकृतिक आपदा के कारण काम रुक जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं को विधवा पेंशन और लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उनका सर्वे किया गया है और जल्द ही उन तक यह सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।
इसके अलावा, टीडीबी कॉलेज में छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीयूएफआई) की ओर से रानीगंज थाने में ज्ञापन सौंपा गया। संगठन का कहना है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। डीयूएफआई ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
