कोलकाता । पश्चिम बंगाल की वरिष्ठ अभिनेत्री माधवी मुखर्जी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती किया गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह उनका ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी। तुरंत उन्हें अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया गया है। 80 साल की अभिनेत्री की सेहत पर नजर रखने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है। मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया है। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ माधवी मुखर्जी मौजूद थीं। उसी दिन से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी।