कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से संबंधित दस्तावेज के फर्जीवाड़े के आरोप में कोलकाता पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यह प्राथमिकी दर्ज की है। दरअसल पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और गौ तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया है कि आज से तीन सप्ताह पहले अभिषेक बनर्जी ने एक हजार पन्नों के दस्तावेज ईमेल के जरिए ही दफ्तर में जमा करवाया था। ईडी की ओर से कहा गया था कि इन दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे के कदम के बारे में निर्णय लिया जाएगा। जांच के बाद पता चला कि कोलकाता पुलिस की ओर से अभिषेक बनर्जी से संबंधित एक दस्तावेज को अनुमति दी गई थी जिस पर कोलकाता पुलिस का स्टांप भी लगा हुआ था। वह दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी है और पुलिस ने इसे बनवाया है। इसीलिए ईडी ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में इससे संबंधित लिखित शिकायत दाखिल कराई थी। अब इस पर जांच शुरू हो गई है।