कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई में बगावती तेवर अख्तियार कर रहे बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह को पार्टी के एक और विधायक का साथ मिल गया है। ओंदा से भाजपा विधायक अमरनाथ शाखा ने भी अब पीयूष गोयल पर हमला बोला है और उनके रेल मंत्रालय की उदासीनता के लिए आम लोगों को हो रही परेशानी का जिक्र किया है। पीयूष गोयल रेल मंत्री होने के साथ-साथ केंद्रीय कपड़ा मंत्री भी हैं। अर्जुन सिंह ने उन पर जुट इंडस्ट्रीज की समस्याओं से मुंह फेरने का आरोप लगाकर ममता बनर्जी के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उसके बाद शुक्रवार को विधायक अमरनाथ शाखा ने कहा है कि रेलवे की उदासीनता की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ आगामी 10 मई को आंदोलन का आह्वान किया है। अमरनाथ ने कहा है कि 10 मई को वह बांकुड़ा के सभी विधायकों को लेकर रेलवे के खिलाफ रेल रोको आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा है कि राम सागर स्टेशन पर रेलवे पटरी पर बैठकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जितने भी पुरानी ट्रेनें बंद हैं उन सभी को चालू करना होगा और कई ट्रेनों का स्टॉपेज भी उक्त स्टेशन पर देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी लंबे समय से मांग है कि आद्रा डिवीजन में कई ट्रेनों का परिचालन लंबे समय से बंद है। रेल मंत्री को भी इस बारे में जानकारी दी गई लेकिन उदासीनता जस की तस बरकरार है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि फास्ट पैसेंजर कोरोना के पहले से ही बंद है। आज तक उसे चालू नहीं किया गया। ट्रेन जब चलती थी तो इसका स्टॉपेज पुरुलिया और हल्दिया में भी था। हावड़ा चक्रधरपुर काभी स्टॉपेज था लेकिन अब उसे हटा दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि रेल मंत्री से लेकर विभाग के छोटे बड़े अधिकारियों को इस बारे में कई बार जानकारी दी गई है लेकिन लाभ नहीं होने की वजह से अब आंदोलन के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है