कोलकाता । उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से बहुचर्चित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का भी अब पार्टी से मोह भंग हो गया है। एक बार फिर उन्होंने पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी के संकेत दिए हैं। जूट इंडस्ट्रीज के प्रति केंद्र सरकार के कथित नकारात्मक रवैया को आधार बनाकर लगातार पार्टी के खिलाफ ममता बनर्जी के साथ मिलकर आंदोलन की बात कर रहे अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को भी एक फेसबुक पोस्ट में ऐसे ही संकेत दिया है। पिछले चार दिनों से लगातार वह इसी तरह के बयान दे रहे हैं जिसे लेकर लोग उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भाजपा ने उन्हें सांसद बनाकर दिल्ली में बैठाया है और अब निजी स्वार्थ के लिए ममता का गुण गा रहे हैं। शुक्रवार को अब उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि सबकी नजरों में निर्दोष होना संभव नहीं है। जरूरी यह है कि हम अपनी नजर में निर्दोष बने रहें।
उनके इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में लौटने का पूरा मन बना लिया है। अब इस बात के संकेत दे रहे हैं कि वह लोगों के लिए आंदोलन करते रहेंगे और वह जानते हैं कि वह गलत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि जूट इंडस्ट्रीज की बर्बादी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अर्जुन सिंह ने कहा था कि ममता बनर्जी के कहने पर वह एक साथ आंदोलन करेंगे। इसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपनी पुरानी पार्टी में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।