रानीगंज सिटीजंस फोरम की ओर से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से मिलकर रानीगंज को फिर से सब डिवीजन बनाने की मांग की गई

आसनसोल । रानीगंज सिटीजंस फोरम की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के गेस्ट हाउस में मुलाकात की गई। इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। संगठन की तरफ से आसनसोल लोकसभा केंद्र के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से रानीगंज की कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और उनके निराकरण के लिए उनसे अनुरोध किया गया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए रानीगंज सिटीजंस फोरम के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप नंदी ने कहा कि आज उनके संगठन के पदाधिकारियों ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात और उनसे रानीगंज की कुछ ज्वलंत समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया। इनमें सबसे पहली मांग जो संसद के सामने रखी गई। रानीगंज को फिर से सब डिवीजन बनाने की मांग। प्रदीप नंदी ने कहा कि 1847 से लेकर 1906 तक रानीगंज सब डिवीजन हुआ करता था। लेकिन उसके बाद आसनसोल को सब डिवीजन का दर्जा दे दिया गया। इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन रानीगंज को भी सबडिवीजन बनाए जाने की जरूरत है। इसके अलावा रानीगंज से जुड़ी और भी कई समस्याओं को लेकर आज संसद के सामने रानीगंज सिटीजंस फोरम के सदस्यों ने अपनी बातें रखी। प्रदीप नंदिनी ने कहा कि संसद में उनकी बातों को सुना और उन समस्याओं को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?