कोलकाता । पश्चिम बंगाल के विश्व प्रसिद्ध इंडियन म्यूजियम (जादू घर) में महिला कर्मी के यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने न्यू मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुरुवार को पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि उसी के साथ काम करने वाले पुरुष सहकर्मी लगातार यौन उत्पीड़न की कोशिश कर रहा था। दावा है कि महिला ने उच्चाधिकारियों के पास इसकी शिकायत भी कराई थी लेकिन दोनों को आपस में मामले के समाधान की हिदायत दी गई थी। आरोप है कि साथ में काम करने वाले पुरुष सहकर्मी ने उसे अश्लील इशारे किए, अश्लील तरीके से छूने की कोशिश की और मना करने के बावजूद मोबाइल पर वीडियो बनाता रहा। गुस्से में महिला ने उसका मोबाइल छीन लिया और आरोप है कि मोबाइल वापस लेने की कोशिश के दौरान पुरुष सहकर्मी ने उसे शारीरिक तौर पर उत्पीड़ित किया। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ। उसके बाद बुधवार देर शाम महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जवाब में पुरुष सहकर्मी ने भी महिला पर मोबाइल छिनने और मारपीट करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।