जामुड़िया के श्याम सेल फैक्ट्री के परिवहन को अवरुद्ध कर सार्थकपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत सार्थकपुर के ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर गुरुवार को श्याम सेल फैक्ट्री के परिवहन को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री के अधिकारी उनके एकमात्र समसान घाट पर कब्जा कर रहे हैं, वे स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं देकर बाहरी लोगों को नौकरी दे रहे है स्थानीय लोगों को नौकरी से वंचित रखा जा रहा है, इसलिए सभी ग्रामीणों ने फैक्ट्री के परिवहन को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन कर रहे है विरोध कर रहें ग्रामीणों ने कहा हमलोगो के जमीन पर कारखाना का निर्माण हुआ बदले में हमारे ग्राम का एक भी युवक को नौकरी नहीं दिया गया बाहर से पैसा लेकर लोगों को काम दिया जा रहा l हमलोगो के समसान घाट का घेराबंदी किया जा रहा जिससे हमलोगो को काफ़ी परेशानी होंगी l ऊपर से कारखाना से निकलने वाली कचड़ा सिंघारण नदी में फेका जाता है जिससे नदी का पानी काला हो गया है और प्रदुषण इतना होता है की गांव में लोगों को बीमारी हो रही सब को सांस की बीमारी हो रही l जबतक प्रबंधन हमारी मांग नहीं मानते हम आंदोलन जारी रखेंगे। घटना की ख़बर पाकर जामुड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिस किया,वही कारखाना प्रबंधन के तरफ से आलोक मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ बैठ कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के बाद ही 3 घंटे के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?