
दुर्गापुर। कोलकाता आरजीकर मेडिकल कॉलेज की घटना के पीछे शासक दल का भ्रष्टाचार छिपा हुआ है. जो धीरे धीरे उजागर हो रहा है. शिक्षा के साथ अब मेडिकल में भी आर्थिक भ्रष्टाचार सामने आ गया है. राज्य की जनता इस कांड के खिलाफ अब रुकने वाली नही है. समूचे राज्य में तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद होती रहेगी. यह कथन है सीपीएम की युवा संगठन के प्रदेश सचिव मिनाक्षी मुखर्जी का.मंगलवार को पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर कांकसा थाना के बनकाठी ग्राम पंचायत के ग्यारह माइल में आरजी कर में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को सजा देने की मांग और जल जमीन और जंगल की लूट के विरोध में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बाते कही. मीनाक्षी ने कहा की समूचे राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो गया है. पुलिस तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर नाच रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार का कंट्रोल अपने नेताओं कार्यकर्ताओं पर नहीं है. यही कारण है की ऊपर से लेकर नीचे तक शासक दल के नेता, कार्यकर्ता किसी न किसी गबन में शामिल है. मीनाक्षी ने कहा की क्या स्थिति हो गई है राज्य की. राज्य की महिलाएं, युवतियां और बच्चियां तक स्वय को सुरक्षित महसूस नहीं का पा रही है. एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिला ही जब सुरक्षित नही है तो और राज्य की जनता इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकती है. इस दौरान मीनाक्षी ने मौजूदा सरकार के खिलाफ और जमकर हमला किया. वही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भी उन्होंने आवाज उठाई. मौके पर सीपीएम के जिला नेता वीरेश मंडल समेत अन्य नेता और नेत्री गण मौजूद थे।
