जामुड़िया। जामुड़िया थाना के चुरूलिया फाड़ी की ओर से गुरूवार को राइजिंग डे का पालन करते हुए छायादार एव फलदार पेड़ो का वृक्षारोपण किया गया। चुरूलिया नव कृष्ण हाई स्कूल के पास चुरुलिया पुलिस फाड़ी द्वारा निर्मित बागान में वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान कुल 30 पौधो का वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान चुरुलिया फाड़ी प्रभारी सुसोभन बनर्जी ने कहा की 13 वा राइजिंग डे कार्यक्रम का पालन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही इस दौरान वृक्ष लगाते हुए यह सपथ भी लिया गया की इनकी देखभाल भी किया जाएगा।उन्होंने कहा की ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरी दुनिया परेशान है जिससे निजात पाने का एक मात्र विकल्प है वृक्षारोपण करना।वही ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के साथ साथ उनकी अच्छे से देखभाल करनी होगी।इस दौरान जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी,जामुड़िया ट्रैफिक प्रभारी प्रसेनजीत मंडल,जामुड़िया पंचायत समिति की सभापति इंद्रा बाध्यकर सहित चुरुलिया नव कृष्ण हाई स्कूल के शिक्षक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।