कोलकाता (एएनआई) ! कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में वरिष्ठ ईएनटी सर्जन और पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अर्जुन का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा, घोर अन्याय हो रहा है, हमारी प्राथमिक मांगें यह थीं कि इसकी जांच किसी मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए , जो हमें कलकत्ता हाई कोर्ट से मिली है।
#WATCH | Kolkata: RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Dr. Arjun Dasgupta, senior ENT surgeon and former president of West Bengal Doctors Forum, says, "…There is a sense of great injustice. Our primary demands were that it should be investigated by a sitting… pic.twitter.com/IleSY3QDwj
— ANI (@ANI) September 2, 2024
इसके बाद हाई कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी। सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और सीबीआई अपना काम कर रही है। कोलकाता पुलिस ने पहले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और वह हिरासत में है। इस मामले में वरिष्ठ ईएनटी सर्जन ने तीन सवाल दागे हैं।
अस्पताल के क्या थे हालात?
हमारे 3 सवाल थे
1- एक नहीं बल्कि कई लोगों ने ऐसा किया और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
2) आरजी कर अस्पताल की क्या स्थिति थी जो इन खलनायकों को ऐसा करने में सक्षम बनाया ।
3, हम डॉक्टरों को पहले दिन से ही संदेह था कि लीपापोती की कोशिश की जा रही है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
‘मैं निर्दोष हूं और मुझे फंसाया जा रहा’
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में सीबीआई आरोपियों को पॉलीग्रॉफ टेस्ट कर रही है। हाल ही में आरोपी संजय रॉय ने अपनी वकील कविता सरकार से कहा था कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। फिलहाल सीबीआई लोगों से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।