कोलकाता । श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का बंग भूमि में 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक प्रवास होगा । पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी (पश्चिम बंगाल) की ओर से आद्य शंकराचार्य मंदिर, टिकियापाड़ा, हावड़ा मे मीटिंग में प्रेमचंद्र झा, आदित्य वाहिनी के राज्य अध्यक्ष देवाशीष गोस्वामी, आनंद वाहिनी की राष्ट्रीय महासचिव पिंकी गोस्वामी, गोवर्धन गौशाला के अध्यक्ष मूलचंद राठी, दिनेश रांधड, अशोक कंदोई, सुरेश कुमार, भवानी प्रसाद भट्टाचार्य, आशीष चक्रवर्ती, अभिजीत बनर्जी, पलाश पात्र, विदेश चक्रवर्ती, सोनाली दास, टूटून घोष एवं कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर प्रांगण, तेघरिया, कोलकाता में होगा, जिसमें बंगाल के प्रमुख संत, महात्मा एवं धर्म परायण राष्ट्रभक्त शामिल होंगे । संगोष्ठी एवं दीक्षा का भी कार्यक्रम होगा । यह जानकारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने दी ।