कोलकाता । अखिल भारतीय सन्त समिति, प. बंगाल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानन्द महाराज ने कहा हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में गत कई दिनों से लगातार हिन्दू व अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और निवास स्थान को नुकसान पहुँचाया गया है । मन्दिर और गुरुद्वारों को भी क्षति पहुँचाई जा रही है । बांग्लादेश में हिन्दू तकरीबन 20 वर्ष पूर्व 32% थे, अब 8% से भी कम हैं और वे लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं । उन्होंने कहा वर्तमान परिस्थिति में भारत सरकार की यह जिम्मेवारी है कि बांग्लादेश में हिन्दू एवम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व मानवाधिकार की रक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करे । महामंडलेश्वर परमात्मानंद महाराज ने कहा निश्चय ही भारत इस परिस्थिति में आँखे मूँद कर नहीं रह सकता । सन्त समाज निवेदन करता है कि हिन्दू एवम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश में सरकार धर्मनिरपेक्ष नीति से कार्य करे । अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश महासचिव संजयानन्द ब्रह्मचारी महाराज, स्वामी देवेशानन्द, स्वामी कालिकानन्द, गौरबन्धु महाराज, श्रीबन्धु गोपी दास, प्रेमानंद नाथ तथा साधु – महात्मा एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।