
कोलकाता । रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता मेट्रोपोलिटन ने मानव सेवा के लिये तेगा इंडस्ट्रीज के इक्जीक्यूटिव चेयरमैन मदन मोहन मोहनका का अभिनन्दन किया । आई आई एम, जोका में ललित मोहनका एवम मदन मोहनका सेन्टर फॉर एक्सीलेंस इन एंटरप्रेन्योरशिप एण्ड इनोवेशन की स्थापना के लिये हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, रोटेरियन शशि ढाचोलिया, डॉ. नरेश गोयल, राजश्री जैन, राजू भरत, हर्ष रूंगटा, जयंत चटर्जी, सुबीर दत्ता, मंजू मोहनका एवम अतिथियों ने उद्योगपति मदन मोहन मोहनका का अभिनन्दन किया । रोटरी क्लब के प्रकल्प पेस लर्निंग सेन्टर के चेयरमैन पद की स्वीकृति के लिये रोटेरियन मोहनका का सुमन मुखर्जी, कर्नल आलोक चन्द्र, हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सप्रू , मेहुल मोहनका एवम रोटेरियन बंधुओं ने स्वागत किया । पेस लर्निंग सेन्टर (स्कूल) में 1 हजार युवतियों को प्रशिक्षण देने की योजना है । रोटेरियन मदन मोहन मोहनका ने शिक्षा, तकनीक, रिसर्च एवम वैचारिक आदान – प्रदान तथा सेन्टर की प्रगति पर अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया । उन्होंने कहा एम एस एम ई की योजनाओं से रोजगार की सम्भावना बढ़ेगी । रोटेरियन हर्ष रूंगटा ने यह जानकारी दी ।
