बराकर। कोलकात्ता आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक की रेप कर गला घोटकर हत्या के विरोध में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार को बराकर में एक विरोध जुलुश का आयोजन किया, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कंचन सिन्हा के नेतृत्व में जुलुश का आयोजन किया गया, इस विरोध जुलूस में पार्टी के पूर्व विधायक पार्टी चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी मुख्य रूप से सामिल थे, बराकर स्टेशन से जुलुश आरंभ होकर बैगुनिया मोड स्थित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति के समक्ष जाकर समाप्त हुआ,इस दौरान जुलुश में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता महिला सदस्य शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया, जहा सभी की एक ही मांग थी हत्यारे को फसी दो, ओर वी वांट जस्टिस के नारों से पूरा स्टेशन रोड गुंजायमान रहा, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कंचन सिन्हा ने कहा की पश्चिम बंगाल की सरकार को बदनाम करने के लिए, मुख्यमंत्री के दामन में दाग लगाने के लिए आज राम और बाम एक साथ इस जोर में लगे है, जहा घटना की पूरी तरह से पार्टी और मुख्यमंत्री ने पहले ही साफ कह दिया की हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए, जिसको लेकर पार्टी के आदेश अनुसार पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन में जुटे है, इस दौरान पार्टी के यूवा नेता बिमान दत्ता,जिला नेता मीर हासिम, बदरे आलम, दीनानाथ दास, रजिया खालिद खान एमडी मुस्लिम, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
