
कोलकाता । ब्रह्मलीन स्वामी अतुलानन्द महाराज की स्मृति में निर्वाणोत्सव के अवसर पर सत्संग भवन में महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज, स्वामी अखिलेश्वरानंद सरस्वती महाराज, युवाचार्य डॉ. आकाश शर्मा, कथाकार पुरुषोत्तम तिवारी एवम श्रद्धालु भक्तों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वामी अतुलानंद महाराज के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । महामंडलेश्वर परमात्मानंद महाराज ने सनातन हिन्दू धर्म के प्रति आस्थावान भक्तों को संगठित रह कर परिवार एवम समाज में बच्चों को संस्कारित करने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा समाज के विकास में मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है । युवाचार्य आकाश शर्मा ने कहा मनीषियों, सन्त – महात्मा के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिये । भारत की स्वाधीनता के संदर्भ में कहा राष्ट्र का विकास प्रमुख लक्ष्य है । स्वामी अखिलेश्वरानंद सरस्वती, पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद महाराज द्वारा संस्थापित सत्संग भवन में स्वाध्याय, धर्म – भक्ति का संगम है । ब्रह्मलीन स्वामी अतुलानन्द महाराज का स्मरण करते हुए सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, श्यामसुंदर धानुका, दीपक मिश्रा, सत्यनारायण भट्टड़, ओमप्रकाश भरतिया, मुकेश शर्मा, प्रदीप आसोपा ने अतिथियों एवम श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया । कुलदीप दीक्षित, भोला प्रसाद सोनकर, सुनील दीक्षित, संगम पांडेय, राजू शर्मा, अभय पाण्डेय एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन राजेन्द्र कुमार सोनी ने किया ।
