चिरकुंडा। मारवाड़ी युवा मंच एवं राउंड टेबल इंडिया द्वारा रविवार को चिरकुंडा में बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। चिरकुंडा नदी से सैकड़ो की संख्या में बच्चे 8 साल से 14 साल तक के बालक बोल बम,हर हर महादेव,ओम नमः शिवाय आदि का नारा लगा रहे थे।चिरकुंडा की जनता देख आनंद का अनुभव कर रही थी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए बच्चों में यह नई चेतना देखते ही बन रही थी ।दृश्य को देख मानो ऐसा लग रहा था की चिरकुंडा की धरती बाबा बैद्धनाथ धाम एवं बाबा बासुकीनाथ की याद को ताजा कर रही है। यह यात्रा पिछले 3 वर्षों से चिरकुंडा से शुरू होकर देश के अनेक शहरों व गांवो में चालू हुई है ।यहां तक की नेपाल में भी यह बाल कांवड़ यात्रा चल पड़ी है । कार्यक्रम में पूरे चिरकुंडा आसनसोल नियामतपुर धनबाद आदि जगहों से बच्चे आए हुए थे। कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के विपुल शर्मा,प्रणव गढ़याण, तुषार अग्रवाल,आदित्य गढ़याण, अभिषेक जिंदल, मुकुल खरकिया,पंकज अग्रवाल,मिट्ठू गढ़याण,राउंड टेबल के अध्य अंकित अग्रवाल, पुनीत लाल,अभिषेक गढ़याण, प्रिया गढ़याण, सेजल गढ़याण, उमंग अग्रवाल,दीप्ति अग्रवाल, अनुराग गढ़याण, टोनी अग्रवाल के अलावा अभिभावक स्वरूप विनोद अग्रवाल,कृष्ण लाल रूंगटा,नीलय गढ़याण,श्रवण अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल आदि थे।