
चिरकुंडा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा द्वारा रविवार को अग्रसेन भवन में सावन मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी सह उद्धोगपति बिनोद अग्रवाल सह उनकि पत्नी सुनिता अग्रवाल ने किया।मेला में 24 स्टाल लगाए गए थे जिसमें राखी,कुर्ती,सारी,बेडशीट,गिफ्ट आइटम, ज्वेलरी,लड्डू गोपाल के पोशाक,फन एक्टिविटीज, गेम्स आदि लगाए गए थे जिसमे लोगों ने खरीदारी की।
इसके अलावे मेला में सावन क्वीन प्रतियोगिता,थाली सजाओ प्रतियोगिता व रंग भरो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें सावन क्वीन प्रतियोगिता के विजेता मोनिका अग्रवाल बनी वहीं थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम निसू जिंदल,द्वितिय निकिता अग्रवाल व तृतीय सुरूति अग्रवाल रही।तथा रंग भरो प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन में प्रथम मीरा अग्रवाल,द्वितिय सांवी शर्मा व तृतीय नायरा अग्रवाल एवं सीनियर सेक्शन में प्रथम आध्या खिरिया,द्वितिय अड्डू अग्रवाल व तृतीय नव्या शर्मा रही।
मेला को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,सचिव उषा जिंदल,सुमित्रा अग्रवाल,भगवती रूंगटा,ललिता अग्रवाल,रेणु अग्रवाल, मंजु अग्रवाल,रेखा खरकिया,उषा चौधरी,संजू अग्रवाल,रेणु कथुरिया आदि थे।
मौके पर कृष्ण लाल रूंगटा,श्रवण अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल के अलावे सुर्योदय सेवा समिति के श्याम गाडिया,राजकुमार अग्रवाल,अजय माधोगड़िया आदि थे।
