जामुड़िया। सिंगारन नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर शनिवार को इकरा ग्राम सुरक्षा समिति ने जामुड़िया के विभिन्न कारखानों पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि नदी को तत्काल उसकी मूल स्थिति में बहाल किया जाए.बताया जाता है कि कल भारी बारिश के कारण सिंगारोन नदी के उफान पर आने से इकरा श्मशान घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया था. आज का ये विरोध प्रदर्शन उन्हीं के खिलाफ है जामूडिया:जामूडिया: के इकरा गांव के निवासियों ने शनिवार को सिंगारन नदी के किनारे पर एक निजी स्थान जागरण कारखाना द्वारा अतिक्रमण करने के खिलाफएकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस नदी के किनारों पर निजी स्पंज आयरन फैक्ट्रियों ने कब्जा कर लिया है, उनकी मांग है कि सिंगारन नदी को तत्काल पूर्व स्थिति में लाया जाए। इनका कहना है कि पहले यह नदी 100 फीट चौड़ी हुआ करते थे लेकिन अब यह 10 फीट की रह गई है इसकी वजह है विभिन्न कारखाना द्वारा अवैध अतिक्रमण किसी के खिलाफ आज इकड़ा ग्राम रक्षा कमेटी की तरफ से नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को सामने रखते हुए विभिन्न कारखानों के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया उनकी मांग है की नदी की सफाई करके उसे पहले की अवस्था में लाना होगा आपको बता दें कि परसों से शुरू हुई लगातार बारिश की वजह से इकरा शमशान पूरी तरह से डूब गए थे इसके खिलाफ आज यह विरोध प्रदर्शन किया गया।