रानीगंज/ विजनलाइफ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के द्वारा आज चंचनी में स्थित लिटिल एंजेल स्कूल के प्रांगण में बच्चों के बीच वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में पर्यावरण को बचाने तथा प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने का संदेश देकर वृक्षारोपण के लिए उन्हें प्ररेति किया गया। कार्यक्रम की अगुआई संगठन के शिवासरय पंडित तथा धनलोक नारायण जी के द्वारा की गई। संगठन के कुलदीप कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, कुन्ती भुइया, सरस्वती तांती, नरेंद्र गोंड तथा जयकिशोर पांडे जी उपस्थित थे।