कोर्ट से पूजा खेडकर को लगा बड़ा झटका, अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

Puja Khedkar anticipatory bail denied: विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व ट्रेनी आईएएस को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है।

उन पर सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए अपनी विकलांगता के बारे में झूठ बोलने का आरोप है। बुधवार को यूपीएससी ने पूजा खेडकर के सेलेक्शन को कैंसिल कर दिया था। साथ ही भविष्य में यूपीएससी परीक्षा में भाग लेने पर भी बैन लगा दिया था।

UPSC ने दर्ज कराया है एफआईआर

विवादित ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर के लोकसेवा आयोग में चयन को यूपीएससी ने निरस्त कर दिया था। यूपीएससी के अनुसार, पूजा खेडकर ने अपने सेलेक्शन के लिए विभिन्न स्तरों पर फर्जीवाड़ा किया था। पूजा 2022 बैच में सेलेक्ट हुई थीं। आयोग ने बताया कि ट्रेनी आईएएस ने सेलेक्शन के दौरान अपना नाम, माता-पिता का नाम, अपनी फोटो, सिग्नेचर, ईमेल, मोबाइल नंबर और पता बदलकर फर्जी आईडी तैयार कराई थी। नई आईडी बनवा उसने परीक्षा दी थी। फर्जी आईडी के आधार पर यूपीएससी क्लियर किया और ट्रेनी भी बन गई।

हालांकि, पूजा का पोल उस समय खुलने लगा जब ट्रेनी आईएएस के रूप में काम करने पहुंची और अपनी हरकतों की वजह विवादों में आ गईं। इसके बाद केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने एक सदस्यीय जांच कमेटी गठित किया था। उधर, यूपीएससी ने महाराष्ट्र सरकार से ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के सभी सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों के सत्यापन को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?