हावड़ा-मुंबई मेल झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त, रेल यातायात प्रभावित

हादसे के बाद के सूरत-ए-हाल।

नई दिल्ली, 30 जुलाई। हावड़ा से मुंबई जा रही सीएसएमटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12810 ) बीती मध्य रात्रि झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में मेल ट्रेन के कई डिब्बे बेपटरी हो गए। प्रारंभिक सूचना है कि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दुर्घटना किस कारण हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह रेल हादसा झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवान पश्चिम आउटर और बड़ाबांबू के बीच हुआ।

सूत्रों के अनुसार हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे लेट 2 बजकर 37 मिनट पर टाटानगर स्टेशन से रवाना हुई। चक्रधरपुर पहुंचने से पहले ही बेपटरी होकर बगल की लाइन से गुजर रही मालगाड़ी से चिपक गई। रेलवे में इसे साइट क्लोजन कहते हैं। इसी के चलते हादसा अधिक भीषण हो गया। मेल ट्रेन और मालगाड़ी के डिब्बे इस टक्कर के बाद दूर तक फैल गए। रात के अंधेरे में हुए इस हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किए गए।

इस रेल खंड पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है। इस मार्ग से होकर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और कुछ को दूसरे मार्ग से होकर गुजारा जा रहा है। सुबह होने के साथ ही इस ट्रेन के यात्रियों को दूसरे संसाधनों से सुरक्षित आगे के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटनास्थल पर रेल पटरियां उखड़ गईं है। ओवरहेड लाइन व खंभे भी उखड़ गए हैं।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण स्टाफ और सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम), चक्रधरपुर के साथ मौके पर मौजूद हैं। छह लोग घायल हुए हैं। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। टाटानगर : 06572290324, चक्रधरपुर:06587 238072, राउरकेला: 06612501072, 06612500244, हावड़ा : 9433357920 03326382217, मुंबई हेल्पलाइन 022-22694040, नागपुर हेल्पलाइन नंबर 7757912790 ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?