आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्षमनपुर बजरंगबली मोड़ के सामने राष्ट्रीय सड़क संख्या 19 पर एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें सड़क पार करने के दौरान लक्ष्मणपुर गांव निवासी संजीत मुर्मू (24) को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। युवक वहीं गिर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे और इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पथावरोध कर विरोध जताया। मालूम हो कि हादसा आसनसोल से धनबाद जाने वाली लेन पर हुआ. हालांकि युवक को टक्कर मारने के बाद चारपहिया वाहन ने दूसरी मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी, इस पर सवार दो लोग भी घायल हो गया। वहीं घटना के बाद करीब 30 मिनट तक इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया । पुलिस ने पहुंच कर जाम हटाया।
