
चिरकुंडा । चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत बराकर पुल पर सावन के दुसरे सोमवारी में शिव भक्तों के द्वारा पश्चिम बंगल में स्थित दामोदर नदी से जल उठाकर शिव जी पर चढ़ाने का परंपरा पिछले कई शताब्दीयों से चलते आ रहा है। लेकिन इस कड़ी में चिरकुंडा एवं बराकर को जोड़ने वाली एकमात्र बराकर पुल पर बिजली का व्यवस्था नहीं होना कहीं ना कहीं चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारी एवं प्रशासन की लापरवाही को साफ दारशता है। जिसकी शिकायत स्थानिया जनता एवं शिव भक्तों ने भाजपा युवा नेता अभिमन्यु कुमार से किया जिस के बाद उन्होंने संज्ञान लेते हुए रात में ही बराकर पुल पर निरीक्षण किया और पाया कि पुल पर पूर्ण रूप से अंधेरा छाया हुआ है। जो की एक बड़ी घटना को न्योता दे रहा है। आखिर इसके लिए जवाब दे ही कौन होगा। जिसके बाद युवा नेता अभिमन्यु कुमार ने सिटी मैंनेजर मुकेश निरंजन से इस समस्या के बारे में दूरभाष पर सूचना दिया तथा जल्द से जल्द इस समस्या को समाधान करने का बात कहें। श्री कुमार ने काफी दुख प्रकट करते हुए इस लचर व्यवस्था को इस पवित्र महीने में कांवरियों को चिरकुंडा नगर परिषद के द्वारा सहयोग नहीं मिलना काफी खेद का विषय है।
