बराकर- बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से सुल्तानगंज से देवघर जाने के क्रम में मारवाड़ी युवा मंच झाझा के कांवरिया सेवा कैम्प में एक पिकअप खाद्य पदार्थ जिसमें आटा ,मैदा ,सूची ,अरहर दाल ,मूंग दाल ,आलू ,चीनी ,पाउडर दूध ,सरसों तेल ,एवं चाय पत्ती सहित खाद्य पदार्थ झाझा कैंप भेजा गया |इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यह सेवा कार्य हम चैंबर की ओर से करते हैं पिकअप खाद पदार्थ लेकर रवाना होने के समय चेंबर अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल व सदस्य रामेश्वर भगत व झाझा कैम्प के कार्यकर्ता संजय शर्मा उपस्थित थे