,,
कोलकाता । श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान, हिंदू राष्ट्र के लिये श्रद्धालु भक्तों के साथ पी सी झा, देवाशीष गोस्वामी, पिंकी गोस्वामी, आलोक प्रकाश, निभा प्रकाश, मूलचंद राठी, राजकुमार मूंधड़ा, धनेश रांधड़, मालचंद चांडक, अशोक कंदोई, देवकीनंदन शर्मा, नीलम झा, गोपा चटर्जी, सीमा तिवारी, इंदिरा झा, परोमिता दास, कमल मित्र, अनिमेष भट्टाचार्य, अभिजीत बनर्जी, मुकुल रॉय, अर्पित राहा, पार्थ कर्मकार एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए पीठ परिषद, आदित्य वहिनी, आनंद वाहिनी, हिंदू राष्ट्र संघ के सदस्य पुरी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए एवम पूजा – अर्चना की । प्रेमचंद्र झा ने अपने प्रतिवेदन में भारत हिंदू राष्ट्र के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रोत्कर्ष अभियान एवं सभी राज्यों के नागरिकों के साथ वेबिनार के माध्यम से किए गए राज्य व्यापी सम्मेलन में जन जागरण अभियान की जानकारी दी । उन्होंने बताया श्री रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर पर गोई मिश्र लगमा घनश्यामपुर जिला दरभंगा (बिहार) में विश्व हिंदू सम्मेलन के आयोजन, उत्तर प्रदेश, बंगाल एवम भारत सहित अन्य राज्यों के विभिन्न अंचलों में जाकर हिंदू राष्ट्र सम्मेलन, संत – महात्माओं एवं हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन, हिंदू राष्ट्र के लिए भव्य शोभायात्रा करना देश में हिंदुओं के लिए उत्साहवर्धक रहा । पी सी झा ने कहा विश्व हिंदू सम्मेलन भूटान में करने का प्रयास कर रहे हैं, शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में भारत, नेपाल एवं भूटान हिंदू राष्ट्र के उद्देश्य से कार्यकर्ता संकल्पित भाव से कार्य कर रहे हैं ।