
रानीगंज/ मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह , काउंसिल के पश्चिमी बंगाल स्टेट के पास टीम 24 परगना के अध्यक्ष आसपूजन सिंह , दक्षिण चौबीस परगना के अध्यक्ष सौभिक दास साथ में मुर्शिदाबाद जिला के अध्यक्ष कामदेव राय ओड़िशा राज्य के गवर्नर रघुबर दास और (भूतपूर्व मुख्यमंत्री झारखंड राज्य) से मिले,
काफ़ी सारे महत्वपूर्ण चर्चा हुए माननीय गवर्नर साहब के साथ।
ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पश्चिमी बंगाल राज्य कमेटी की ओर से आवेदन करके यह बताया गया है कि आने वाले दिन में काउंसिल उड़ीसा राज्य में अपना विस्तार करेंगे और जिनके लिए उड़ीसा राज्य सरकार तथा एडमिनिस्ट्रेशन का सहयोग का कामना करते हैं,
ह्यूमन राइट्स काउंसिल के पिछले काम काज को देखते हुए माननीय गवर्नर साहब ने आश्वासन दिया है की ह्यूमन राइट्स काउंसिल को भरपूर सहयोग मिलेंगे ओड़िशा राज्य में।
ह्यूमन राइट्स काउंसिल के ये टीम प्रेस का सामने बताया कि माननीय गवर्नर साहब तहेदिल से उन लोगों का स्वागत किया साथ ही में भुवनेश्वर राजभवन में रहने का प्रबंध भी करा दिया गया था महामहिम गवर्नर साहब की ओर से, काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीत सिंह जी एवम उनकी टीम ने बताया कि इस तरह का सहयोग मिलने की उम्मीद रखते हैं के आने वाले दिन में ओडिशा में सामाजिक एवं क़ानूनन काम कर पाएंगे।
