रानीगंज / एटीएम से बैंक खाता साफ करने के 12 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार. गिरफ्तार युवक का नाम सुधाकर कुमार शर्मा है. बिहार के गया का रहने वाला है. सोमवार को दुर्गापुर के नईमनगर के नवीन कुमार सिंह एक सरकारी बैंक का एटीएम कार्ड लेकर विरिंगी मोड़ स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गये थे. मशीन में कार्ड लोड करते समय कार्ड जाम हो जाता है। नवीन कार्ड निकाला का कोशिश कर रहा था लेकिन उसी समय सुधाकर कुमार सिंह ने अपने टूटे हाथ का सहारा देते हुए कहा कि वह कार्ड निकालने में मदद कर रहा है।नवीन को आंखो में धुल देते हुए दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया गया. नवीन बिना कार्ड देखे घर आ गये। घर लौटकर देखा तो धीरे-धीरे एक लाख रुपये कट गये। इसके बाद उन्होंने दुर्गापुर के साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है. जांच के आधार पर सुधाकर कुमार शर्मा को दुर्गापुर थाने की पुलिस ने आसनसोल के नियामतपुर से गिरफ्तार कर लिया. सुधाकर कुमार शर्मा बिहार के गया के रहने वाले हैं. पुलिस हिरासत की मांग करते हुए आरोपी को मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया। पुलिस हिरासत में ठगी गई रकम बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस की इस सफलता से दुर्गापुर के लोग खुश हैं.