
आसनसोल।आसनसोल के पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम द्वारा रेलपार इलाके को विकाश कार्यों से वंचित करने का आरोप लगाते हुए आज रेलपार धादका रोड स्थित मंगल पांडे सेतु के समीप धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सुबह से ही जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में गरुई नदी से उत्पन्न समस्या वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन पीने का शाफ पानी सहित विभिन्न समस्या हेतु धरना प्रदर्शन में शामिल आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चैताली तिवारी,पार्षद गौरव गुप्ता,पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर अर्जित राय,अभय उपाध्याय सहित इस क्षेत्र के स्थानीय एवं सैकड़ो की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा जिस तरह से रेलपार इलाके को वंचित किया जा रहा है उसी के खिलाफ स्थानीय लोगों की नाराजगी को जाहिर करने के उद्देश्य से यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा रेल पार इलाके से टैक्स वसूला जाता है लेकिन यहां के लोगों को सुविधा उपलब्ध नहीं होती उन्होंने कहा कि गाड़ुई नदी की साफ सफाई के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए वसूले जाते हैं लेकिन नदी की साफ सफाई नहीं होती उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह पैसा किसकी जेब में जाता है इसके साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में विधवा पेंशन बुजुर्ग पेंशन नहीं मिलने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने से यहां के लोगों को ना तो विधवा पेंशन मिल रहा है और ना ही बुजुर्ग पेंशन जितेंद्र तिवारी ने सवाल किया कि वोट में मारपीट कर चुनाव जीतने के बाद आसनसोल नगर निगम के टीएमसी पदाधिकारी निगम क्षेत्र के लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं वह सिर्फ अपनी जेब भरने में व्यस्त है जितेंद्र तिवारी का कहना था कि यहां के टीएमसी नेता और आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी सिर्फ कोलकाता की चाटुकारिता करते हैं कोलकाता में विकास हो रहा है फ्लाई ओवर बना रहे हैं इससे उनका कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जब आसनसोल नगर निगम यहां के लोगों से टैक्स का पैसा वसूल रहा है तो यहां के लोगों को आखिर नागरिक सेवाएं क्यों नहीं मिलेगी उन्होंने कहा कि आज सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक प्रतीकात्मक तौर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसके बाद भी अगर आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों और पदाधिकारी की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी तो आगे बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
