बराकर । 17 जुलाई को मोहरम पर्व को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कॉमिशनरेट की डीसी वेस्ट दीपक करार की मुख्य उपस्थिति में कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर के एक होटल में एक विशेष बैठक की गई। बैठक में झारखंड के चिरकुंडा थाना प्रभारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दत्त सहित चौरंगी फांडी प्रभारी, बराकर फांडी प्रभारी, नियामतपुर फांडी प्रभारी, सांकतोड़िया प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। वहीं कुल्टी क्षेत्र के 19 अखाड़ा कमिटियों के मुख्य सदस्यों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए डीसी वेस्ट दीपक करार ने कहा कि मोहर्रम एक शोक का पर्व है इस मे डीजे का इस्तेमाल ना करें । साउंड कम कर के अखाड़ा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस अखाड़ा प्रदेशन से दूर रखे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस खेल में अस्त्र का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें। वहीं शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की बात कही। वहीं डीसी वेस्ट दीपक ने सभी अखाड़ा कमिटी को जुलूस व अखाड़ा के दौरान ज्यादा से ज्यादा वॉलंटियर रखने की आग्रह की। उन्होंने कहा वॉलंटियर ज्यादा रहने से अखाड़ा में कोई भी शराबी या उत्पात करने वाला व्यक्ति को रोका जा सकेगा और जुलूस शांतोपूर्वक संपन्न होगी। वहीं अखाड़ा कमिटियों ने पर्व के नवमी और दशमी के दिन क्षेत्र के हर इलाके में जहां जुलूस निकाली जाती है वहां ज्यादा से ज्यादा लाइट की व्यबस्था करे, साथ ही चिकित्सा, पानी की व्यवस्था में भी नगर निगम ध्यान दे।बैठक में सेंट्रल अखड़ा के खलील खान मोहसिन खान सहित भारी संख्या में नामचीन व्यक्ति उपस्थित थे।
