रानीगंज (संवाददाता) : रामनवमी के उपलक्ष पर रविवार पूरे देश भर में शोभायात्रा निकाली जा रही हैं। रानीगंज में भी विश्व हिंदू परिषद की तरफ से 30 अखाड़ा कमेटी के सहयोग से एक रैली सीताराम जी भवन के सराफ भवन से निकाली गई, जो सीआर रोड, एमजी रोड, शिव मंदिर रोड, मारवाड़ी पट्टी, तिलक रोड, चिनकुटी मोड, स्टेशन मोड, शिशु बागान, दाल पट्टी मोड, खरसुली, पीएन मालिया रोड, थाना रोड, इतवारी मोड होते हुए वापस सीआर रोड होते हुए सीताराम जी भवन में जाकर समाप्त हुई। इस रैली में हिंदू संस्कृति की झलक दिखाई पड़ी। राम नवमी के अवसर पर बहुत ही सुंदर तरीके से झांकी सजाई गई थी। राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान से साथ ही सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। रैली जहां जहां से गुजर रही थी वह पूरा इलाका जय श्रीराम के नारे से गुंजता सुनाई पड रहा था, पूरा शहर भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा था। रामनवमी की रैली में भक्तों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए जगह-जगह पानी और शरबत पिलाया जा रहा था, नेताजी मोड में भी विभिन्न दुकानों के दुकानदार शरबत और पानी पिलाते भक्तों को नजर आए। रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आज मैं पहली बार पूजा करने नहीं आया हूं, हिंदू परिवार में जन्म लेने की वजह से बचपन से ही रामनवमी की पूजा कर रहा हूं, भले ही मैं दूसरी पार्टी में क्यों ना रहा हूं। यह अलग बात है कि दूसरी पार्टी में इस तरह के खुले तौर पर पूजा करने के अनुमति नहीं मिलती थी। उन्होंने आगे कहा की गेरुआ मेरी शान है और श्री राम हमारे मान है।रामनवमी पर शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा पूजा किए जाने के सवाल पर कहा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है जो हिंदू है वह पूजा करेगा ही और आज का दिन सभी हिंदुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। हमें इस समय यह समझना सबसे जरूरी है कि आज जो पूरे देश भर में खुले तौर पर रामनवमी मनाने की छूट मिली है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की वजह से। आज देश का बच्चा बच्चा अपने हिंदू संस्कृति को समझ रहा है राम मंदिर का निर्माण भी प्रधानमंत्री की वजह से हुआ है। वीएचपी नेता शुभम राउत ने कहा कि आज रानीगंज की सड़क पर हिंदू समाज उतरकर भगवान श्रीराम के नारे लगाएंगे, यह बहुत ही गर्व की बात है। कोरोना महामारी की वजह से 2 साल के बाद रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही है।विश्व हिंदू परिषद की तरफ से निकाली गई रैली में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, प्रियंका टिबडेवाल, नेत्री सुनीता कयाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ, मनोज राउत मुख्य रूप से उपस्थित थे।