आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड( ईसीएल) राजभाषा की बंगला पत्रिका मृदंगार का पांचवा अंक और हिंदी पत्रिका ज्योत्सना का इक्कीसवा अंक का विमोचन ईसीएल मुख्यालय में सीएमडी समीरन दता ने किया, इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि ईसीएल की गतिविधियों की जानकारी इन दोनो भाषाओं की पत्रिका में मिलती हैं और कंपनी के सहयोग से चल रही पत्रिका की उज्वल भविष्य बनी रहे, इसी कामना के साथ पत्रिका के प्रकाशन मंडली को सीएमडी ने बधाई दिया, इस अवसर पर कार्मिक निदेशक आहुति स्वाइन, वित निदेशक एमडी अंजार आलम, तकनीकी निदेशक निलाद्री राय समेत अन्य उपस्थित थे।