तृणमूल की नवनिर्वाचित विधायक सायंतिका ने लिखा गवर्नर को जवाबी पत्र, कहा – स्पीकर के हाथों शपथ लूंगी

Sayantika Banerjee

कोलकाता, 24 जून । तृणमूल कांग्रेस की बराहनगर से नवनिर्वाचित विधायक व अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को जवाबी पत्र भेजा है। वह सप्ताह के पहले दिन सोमवार को विधानसभा आई थीं और स्पीकर बिमान से मिली है। उन्होंने शपथ ग्रहण से जुड़ी जटिलताओं पर लंबी चर्चा की। इसके बाद सायंतिका ने राज्यपाल को पत्र भेजने की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि मुझे जीते हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं। बराहनगर की जनता के लिए काम करने के लिए मेरे पास सिर्फ डेढ़ साल हैं। हालांकि, मैं एक विधायक के रूप में काम शुरू करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मैं अभी भी शपथ नहीं ले पाई हू। इसलिए मैंने मजबूरी में राज्यपाल को पत्र लिखा है। मैं चाहती हूं कि अध्यक्ष मुझे शपथ दिलाएं। इसलिए मैंने राज्यपाल को पत्र लिखकर इस संबंध में पहल करने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि बराहनगर की नवनिर्वाचित तृणमूल विधायक सायंतिका को राज्यपाल ने 26 जून को राजभवन बुलाया था। लेकिन सोमवार को सायंतिका ने साफ कर दिया कि वह किसी भी तरह शपथ लेने राजभवन नहीं जाएंगी। नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात के बाद स्पीकर बिमान ने कहा, ”मुझे लगता है कि नए विधायकों के शपथ न ले पाने के लिए राजभवन काफी हद तक जिम्मेदार है। विधायकों का शपथ ग्रहण एक संवैधानिक परंपरा है। अगर राज्यपाल इच्छुक हैं तो विधानसभा आकर शपथ दिलाएं। हम सब व्यवस्था कर देंगे। हमें कोई आपत्ति नहीं है।”

उन्होंने लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे ही नई लोकसभा शुरू हुइ है, हमने प्रोटेम स्पीकर को सभी सांसदों को शपथ दिलाते हुए देखा हैं। इस मामले में राष्ट्रपति ने किसी भी सांसद को शपथ नहीं दिलाई।

दूसरी ओर, भगवानगोला से जीते तृणमूल विधायक रयात हुसैन सरकार ने कहा कि उन्हें राजभवन से व्हाट्सएप संदेश द्वारा सूचित किया गया था कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण उन्हें मेल द्वारा भेजा गया है। लेकिन सोमवार सुबह तक उन्हें शपथ ग्रहण को लेकर कोई मेल नहीं मिला। इसलिए वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्पीकर बिमान से भी मिलना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?